सरायपाली: कार की ठोकर से बाईक सवार को लगी चोट

सरायपाली(काकाखबरीलाल ). आरक्षी केंद्र सिघोडा़ में राजेश नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चारभांठा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का रहने वाला हैं खेती किसानी काम करता हैं दिनांक 03/03/2023 को 12:30 बजे उनके पिताजी उसतराम नायक अपने मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GW 3281 से दीदी अनार नायक को बिठाकर उसके मायके ग्राम केदूआं छोडने जा रहे थे कि लगभग दोपहर 01:00बजे गांव का प्रवीण नायक फोन से सूचना दिया कि एन एच 53 रोड ग्राम रूढा के पास स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 17 Y 7813 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GW 3281 को पिछे से ठोकर मार दिया जिससे पिताजी उसतराम नायक एवं दीदी अनार नायक को चोट आई है जिसे ईलाज के लिए 112 द्वारा शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया उक्त एक्सीडेंट से पिताजी के सिर, माथे, पैर, हाथ पूरे शरीर चोट लगकर खून निकल रहा था तथा दीदी के माथे, सिर, गला, दोनो हाथ मे चोट लगा था शासकीय सरायपाली द्वारा चोट को देखते हुए डक्टर साहब द्वारा रिफर करने पर मित्तल अस्पताल रायपुर मे भर्ती किये है जहां पर पिताजी एवं दीदी का ईलाज हेतु भर्ती है जहां पर उनका ईलाज चल रहा है घटना को अजय पटेल, प्रवीण नायक देखे है पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

























