बसना
पूर्व पार्षद रणवीर सिंह छाबड़ा बने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी

बसना(काकाखबरीलाल)। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक व संसदीय सचिव छ.ग.शासन रूपकुमारी चौधरी ने प्रदेश संगठन के निदेश पर महासमुंद के 18 मंडलो मे मंडल प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति के साथ साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी पूर्व पार्षद रणवीर सिंह छाबड़ा को नियुक्त गया है
उक्त नियुक्ति पर डॉ.गजानंदअग्रवाल, महेन्द्र सिंह अरोरा पार्षद वार्ड नं. 10 ,प्रदीप दास राजन, राहुल नायक,उमेश बंजारा,चंदन मिश्रा आदि जनों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के बसना निवास मे जा कर सौजन्य भेंट कर अभार प्रकट किया ।