बसना :शादी का कार्ड बांटकर गांव लौट रहे ग्रामीण की मौत

बसना ( काकाखबरीलाल). भंवरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बिजराभाटा पैंता के मध्य कल बुधवार शाम लगभग 7 बजे बेटी की शादी का कार्ड बांटकर वापस अजगरखार घर लौट रहे पिता की घर पहुंचने के 3 किलोमीटर पहले पैंता मोड़ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। आज परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज किए जाने पर बसना पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। भंवरपुर पुलिसचौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जय कृष्ण मांझी पिता भक्तो मांझी उम्र 41 वर्ष ग्राम अजगरखार बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए सुबह अपनी मोटर सायकल एचएफ डीलक्स से निकला था। वह दिनभर शादी कार्ड बांटने के बाद भैंसादरहा, पिरदा, बिजराभांठा होते हुए शाम को लगभग 7 से 7.30 के मध्य मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। उसी समय ग्राम बिजराभाठा पैंता के मध्य अज्ञात वाहन की ठोकर से वह मोटर साइकिल सहित औंधे मुंह गिर गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी जानकारी अजगरखार में दी। परिजन घटनास्थल पहुंचे। बाद में इसकी जानकारी भंवरपुर पुलिस को दी गई। सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर घटनास्थल में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु बसना चीरघर भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
























