बसना
बसना : मवेशियों के बीच रहकर पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चे

बसना विकासखंड के प्राथमिक शाला हरदा में बच्चे स्कूल के अंदर पढ़ाई करने के बजाए परिसर में बाहर मवेशियों के पास बैठकर पढ़ाई करने में मजबूर है। ये केवल शासन-प्रशासन की नाकामी की वजह से हैं। गांव के प्राथमिक स्कूल जर्जर होने के कारण डिसमेंटल करा दिया गया है, लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए न तो परिसर में अतिरिक्त कक्ष है और ना ही अन्य भवन। बच्चों को शिक्षक स्कूल परिसर में वृक्ष के नीचे ही पढ़ाई रहे हैं।

वहीं गांव के लोग स्कूल परिसर के अंदर मवेशियों को बांधकर चले जाते हैं। बच्चे मवेशियों के साथ बैठकर पढ़ाई करने में मजबूर है। जानकारी के अनुसार इस स्कूल की दर्ज संख्या 74 है। यहां तीन शिक्षक पदस्थ है, लेकिन एक शिक्षक को व्यवस्था में पिथौरा ब्लॉक भेज दिया गया है।

AD#1

























