सरायपाली :फुलझर कप 28 जनवरी से

सरायपाली (काकाखबरीलाल). फुलझर कप ड्यूज गेंद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हाईस्कूल मैदान में 28 जनवरी से शुरू होगा। पहली बार शारदा इलेवन सरायपाली द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, जिससे कुल 16 टीम भाग लेंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। जिसेका फाइनल मैच 5 फरवरी रविवार को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को फुलझर कप स्वतंत्रता सेनानी व ‘भुतपूर्व विधायक जयदेव सतपथी की स्मृति में उनके सुपुत्र विद्याभूषण सतपथी की ओर से दिया जाता है। मैंन आफ द टूर्नामेंट का ईनाम स्व जयप्रकाश साहू की स्मृति में सतीश साहू बगईजोर द्वारा दिया जाता है। शि आयोजन समिति के अध्यक्ष गजानन ि नायक कप्तान रमेश चौधरी ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। सभी मैच मेट में 15-15 ओवर के खेले जाएंगे। एक वर्ष के अंतराल में होने वाले यह प्रतियोगिता का ग्यारहवां लि वर्ष होगा। कुल 16 टीमों का चयन प पीसीएस क्वालिफायर मैच जगदीशपुर और दुलारपाली में अव्वल आये वाले टीमों के आधार पर किया गया है। आयोजन समिति के सभी सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।


























