सरायपाली :चोरी की बाइक के साथ युवक दबोचा गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). बलौदा चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति ने हीरो कंपनी की बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी मुखबिर से सूचना पर चारी किए आरोपी सहित बाईक को जब्त किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी मीनकेतन प्रधान पिता गोपाल प्रधान उम्र 29 वर्ष ग्राम किसढ़ी पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद के लिखित आवेदन पर रिपोर्ट लिखाई थी कि कोई अनजान व्यक्ति द्वारा बाइक हीरो कंपनी का एचएफ 100 सीजी 06 जीडब्ल्यू 3107 को चोरी कर लिया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस मुखबिर के बताएं निशानदेही पर जाकर आरोपी रमेश दास पिता कीर्तन दास के कब्जे से उक्त चोरी की
गई मोटरसाइकिल कीमती 80 हजार रुपए को अपने कब्जे में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गयाय । पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उदय राम साहू व प्रधान आरक्षक अग्नि प्रधान, आरक्षक संदीप प्रधान, मनीष भोई, साइबर सेल टीम के आरक्षक वीरेंद्र कुमार कर एवं थाना बलौदा के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

























