बसना :अवैध खैर लकड़ी से लदा ट्रक पलटा

बसना । ओड़िशा से बसना की ओर आ रही तेज रफ्तार अवैध खैर लकड़ी से लदा ट्रक 207 वाहन आस्था राइस मिल केवटापाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खैर लकड़ी से लदे 207 ट्रक को जप्त किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला ने बताया कि 207 ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 जी 8984 में अज्ञात चालक द्वारा खैर प्रजाति की लकड़ी कीमती 50 हजार के साथ अवैध रूप से ओड़िशा से कुदरीबहरा – साल्हेझरिया सड़क मार्ग होते हुए तेज रफ्तार से बसना की तरफ आ रहे थे, तभी ट्रक बरोली- केंवटापाली के पास दूसरे वाहन को साइड देते वक्त आस्था राइस मिल पास पलट गई। वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अज्ञात चालक पर कार्यवाही करते हुए 207 ट्रक वाहन एवं खैर लकड़ी को जप्त कर राजसात की कार्रवाई की। कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वीरेन्द्र पाठक, टीकेश्वर साव सहित पूरी टीम का
योगदान रहा।

























