
पिथौरा(काकाखबरीलाल)। बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगतदेवरी में फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्थापना वर्ष 1971 में स्व.पण्डित जयदेव सतपथी के द्वारा किया गया है, तब से लेकर आज तक विद्यालय में प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव मनाया जाता है इसी कड़ी में आज विद्यालय स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह एवं विभूति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष कबीर शोधपीठ छत्तीसगढ़ शासन कुणाल शुक्ला, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हेमंत कौशिक, विशेष आसंदी पर विराजमान प्रख्यात साहित्यकार पं. श्री विद्याभूषण सतपथी, विशिष्ट अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
सर्वप्रथम उन्होंने फुलझर सेवा समिति के मंत्री श्री विद्याभूषण सतपथी एवं विद्यालय पदाधिकारियों के साथ स्व. श्री जयदेव सतपथी जी के प्रतिमा का अनावरण किया तथा माँ सरस्वती का पूजन कर सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के संचालक समिति के द्वारा फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भूतपूर्व छात्र डॉ.सम्पत अग्रवाल का फुलमाला व शाल श्रीफल से स्वागत कर मोमेंटो व विभूति सम्मान से सम्मानित किया।
इसके बाद डॉ. सम्पत अग्रवाल एवं श्रेष्ठजनों के द्वारा भूतपूर्व छात्रों को शाल श्रीफल व मोमेंटो से विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस भव्य स्वर्ण जयंती समारोह में छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। क्योंकि मुझे श्री लक्ष्मण सतपथी जी के मार्गदर्शन में इस विद्यालय में पढ़ने लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं भी इस विद्यालय का छात्र हूँ, यहां पढाई लिखाई करके मुझे अपने जीवन के परम उद्देश्यों आपसी भाईचारा, एकता, सभी के प्रति अपनत्व का भाव, सभी से मिलजुल कर रहना, हर व्यक्ति को बराबर समझना इत्यादि जीवन के अनमोल सिद्धांत का ज्ञान हुआ,आज मैं इस मंच से अपने मार्गदर्शक एवं श्रेष्ठजनों को प्रणाम करता हूँ और उनका सम्मान करता हूँ, इस विद्यालय के हम सभी छात्र छात्राएं एक ही परिवार के सदस्य हैं, मैं आपका और आप सभी मेरे हो और मैं हमेशा आपके साथ हूँ, हमें हमेशा अपने साथ साथ अपने इस विद्यालय एवं क्षेत्र के विकास व तरक्की के लिए आगे बढ़ कर काम करना चाहिए, हम सब साथ मिलकर विकास व तरक्की के बारे में सोचेंगे तथा काम करेंगे तो निश्चित ही हमारे विद्यालय एवं क्षेत्र का विकास की चर्चा छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत वर्ष में होगा। हम सभी के मार्गदर्शक स्व.पं.जयदेव सतपथी जी का हमारे फुलझर क्षेत्र के हित में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस विद्यालय में शिक्षकों, प्राचार्यो एवं कर्मचारियों ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे है। इसकी 50 वर्षों की यात्रा वास्तव में बहुत फायदेमंद रही है। मैं उन शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर फुलझर सेवा समिति मंत्री विद्याभूषण सतपथी, फुलझर सेवा समिति अध्यक्ष किशोर बारिक, उपाध्यक्ष हेमंत कौशिक, भाजपा मंडल सांकरा अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,सरपंच ललीत सिदार, प्राचार्य तारेन्द्र साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष अशोक कानूनगो, सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, प्रवीण शर्मा, सेवा शंकर अग्रवाल, रोहित नायक, रामचंद्र नायक, दुर्गा शंकर जोशी, शंकर लाल अग्रवाल, सेक्टर सह प्रभारी किशोर कानूनगो, जोन प्रभारी मुकेश प्रधान,तरुण दास, अन्तर्यामी प्रधान, एस एन भोई, साखीराम पटेल, बीआर भोई, मेघनाथ नायक, एस एन साहू, अक्षय पात्र, अजय साहू, दयानीधि साहू, जयलाल बारिक, गोपीनाथ चौहान, बुद्धदेव चौधरी, देवनारायण साहू,संबंधित अधिकारी सहित क्षेत्रवासी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें,मंच संचालन शिक्षक अरुण किशोर दास ने किया।