छत्तीसगढ़

सरायपाली :प्रेस्टिकल विषयों का पंजीयन करवाने के लिए 1 दिन शेष

कॉलेज में विज्ञान संकाय व भूगोल विषय के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरा करने वाले स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक फीस जमा कर पंजीयन करवाने मात्र 3 दिन का समय शेष है। इसके बाद 1 दिसंबर से मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो विद्यार्थी प्रायोगिक विषय का पंजीयन 30 नवंबर तक नहीं करवा पाते हैं, वे कॉलेज के 2023 के मुख्य परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे।जानकारी के अनुसार सरायपाली अंचल में तीन महाविद्यालय स्व. राजा बिरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा, रामचंडी महाविद्यालय बगईजोर संचालित है। यहां नियमित विद्यार्थियों की अपेक्षा अमहाविद्यालीन विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है, लेकिन कई विद्यार्थी जो स्व अध्ययन कर अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। जानकारी के अभाव में समय रहते प्रैक्टिकल विषयों की पंजीयन निर्धारित कॉलेज में नहीं करवा पाते। वर्ष 2022-23 की स्नातक की मुख्य परीक्षा में शामिल होने स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल विषयों का फीस जमा कर पंजीयन करवाने 30 नवंबर तक का समय निर्धारित है। अगर छात्र किसी कारण से निर्धारित तिथि तक प्रैक्टिकल की फीस जमा करने से चूकते हैं और 1 दिसंबर से रविवि अंतर्गत संचालित महाविद्यालय के मुख्य परीक्षा में शामिल होने आवेदन करते हैं तो पंजीयन नंबर के अभाव में वे ऑनलाइन परीक्षा फार्म भी नहीं भर पाएंगे और मुख्य परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे।

एक से भरे जाएंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
1 दिसंबर से स्नातक व स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए परीक्षा फार्म भरने की शुरुआत होगी और आगामी 24 दिसंबर तक बिना कोई विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इसके बाद 25 से 31 दिसंबर तक 100 विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म स्वीकार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन ही परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। हार्डकॉपी निर्धारित कॉलेज में जमा करना है।

प्रायोगिक विषय का पंजीयन अनिवार्य: प्राचार्य
स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के प्राचार्य पीके भोई ने बताया कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालीन विद्यार्थियों को प्रायोगिक विषयों का पंजीयन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीयन के अभाव में वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। पंजीयन के लिए अभी 1 दिन तक का समय शेष है। उन्होंने बताया कि इस बीच पंजीयन करवा कर मुख्य परीक्षा में विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!