सरायपाली
सरायपाली :खोज के चिह्न, आग और दिशा ज्ञान की दी गई जानकारी

बगईजोर में शुक्रवार को स्काउट-गाइड स्थानीय संघ द्वारा द्वितीय, तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र साहू सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण थे। अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता संरक्षक सदस्य ने की। विशिष्ट अतिथि महेंद्र बाघ, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, पुष्पलता चौहान, सीता अमृत पटेल उपाध्यक्ष स्थानीय संघ थे। शिविर में प्रात: जागरण के पश्चात स्काउट परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण एवं निहित पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। इसमें ध्वज की जानकारी, गांठे दल की जानकारी, खोज के चिन्ह, दिशा ज्ञान, आग की जानकारी, रोचक ढंग से रोवर दल द्वारा मंकी ब्रिज बनाया गया। शिविर में स्काउट 169, गाइड 126, स्काउटर 15, गाइडर 03, रोवर 15, रेंजर्स 12, 16 शिविर संचालक शामिल हुए।
AD#1

























