बसना :एमबीबीएस में चयनित हुई प्रणति

बसना. आज समाज के हर क्षेत्र मे बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बेटों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। ऐसा ही एक प्रतिभावान बिटिया कु प्रणति नायक, अपने पिता स्व. हरिहर कुमार नायक की स्मृति दिल में सहेजे हुए मजबूत कदम बढ़ाते हुए पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में एमबीबीएस के लिए चयनित हुई है । बचपन से मेधावी प्रणति ने 10 वी की पढाई सेंट स्टीफन स्कूल सरायपाली एव 12 वी की पढाई प्रतिमा पब्लिक स्कूल सरायपाली से पूरी की है । उनके बड़े भाई रेवतीरमण नायक राजनांदगांव में एमबीबीएस में अध्ययनरत हैं। उनके भैया मनीष कुमार नायक एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन एम्स रायपुर, भाभी रश्मि नायक एमबीबीएस, एमडी पेथोलाजी, भैया भूपेश कुमार नायक एमबीबीएस, भैया वेदव्यास चौधरी एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन, बहन यूरिका पटेल बीडीएस हैं। कु. प्रणती भेषकुमार नायक प्रधान पाठक भंवरपुर कि भतिजी एवं रामकुमार पटेल व्यस्थापक बिछिया सहकारी समिति की भांजी एवं लीलाधर पटेल प्रेम टेडर्स जगदीशपुर की बहन है। वह अपनी सफलता का श्रेय परिवार व परिजनों को देती है ।


























