सरायपाली : झिलमिला तालाब के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में नितेश विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बैतारी में रहता है मजदूरी का काम करता है । दिनांक 27 अक्टूबर के शाम को पता चला बडे पिताजी का लडका सत्यवान विशाल का बैदपाली रोड के पास सरायपाली में एक्सीडेंट हो गया है, जाकर देखा कि सत्यवान जमीन पर पडा था। सिर, माथा में चोट आकर खुन निकल रहा था तथा उसका मोटर सायकल CG 06 K 1866 क्षतिग्रस्त होकर पडा था, लोगो से पूछने पर बताये सत्यवान अपने मोटर सायकल CG 06 K 1866 से बैतारी से सरायपाली आ रहा था कि बैदपाली रोड तालाब के पास झिलमिला सरायपाली में जैसे ही पहुंचा था सरायपाली शहर तरफ से अज्ञात वाहन का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सत्यवान के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे सत्यवान को शारीरिक चोटे आई तथा सत्यवान का मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया उसके बाद डायल 112 से शासकीय अस्पताल सरायपाली सत्यवान को ईलाज कराने ले गया। डांक्टर चेक कर सत्यवान विशाल उम्र 22 साल की मृत्यु हो गई बताया। पुलिस ने 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























