सरायपाली : लमकेनी में देखा गया 6 फीट लंबा अजगर
सरायपाली (काकाखबरीलाल). लमकेनी जलाशय के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र से विचरण में निकला अजगर सांप को राहगीरों ने सड़क पर देख तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिए और लगभग 6 फीट लंबा थुलथुल मोटा 30 किलोग्राम वजनी अजगर सांप को जंगल में रेस्क्यू कर वन परिक्षेत्र तोषगांव के घंटेश्वरी नर्सरी प्लाट पौधरोपणी दूर जंगल में रेस्क्यू प्रकृति और पर्यावरण के घटक सरीसृप अजगर सांप को जीवित रखने छोड़ा गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में छत्तीसगढ़ वन विभाग से अनिल प्रधान डिप्टी रेंजर, बैजनाथ बारीक, फारेस्ट बीट गार्ड गिरीश प्रधान, भरत महापात्र,
विजय साथुआ, ऋषभ धरुआ तथा ग्रामीणों में राजेन्द्र सिंह सिदार शिक्षक, राधाकांत महापात्र, विशाल, लोकेन्द्र विशाल, सत्यप्रकाश विशाल, पुरूषोत्तम
महापात्र, रंजन महापात्र, सूरज दास, हेमेश खुंटे और किशन दास ने अपनी सहभागिता प्रदान देकर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में अपनी सहभागिता प्रदान किया।