छत्तीसगढ़

पिथौरा : अफसर नदारद सैकड़ों एकड़ जंगल पर कब्जा

वन विकास निगम के रवान परिक्षेत्र में जम्हार के समीप कक्ष क्रमांक-95 में अफसरों के मुख्यालय में नहीं रहने का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों द्वारा सैकड़ों एकड़ जंगल काट कर वहां कब्जा कर लेने की जानकारी मिली है. अब उक्त ग्रामीण इसी वन भूमि पर अधिकार पत्र की मांग करेंगे. जानकारी के अनुसार रवान वन परिक्षेत्र का बड़गांव बीट वन विकास निगम एवं पिथौरा वन परिक्षेत्र की सीमा है.

यहां के ग्रामीण पूर्व की तरह एक बार पुनः वन भूमि पर लगे पेड़-पौधों को काट कर और सफाई कर कब्जा करने में जुटे हैं. चूंकि इस क्षेत्र में निगम अफसर कभी आते ही नहीं, इसलिए ग्रामीणों ने दिवाली का समय चुना है और विगत दो-तीन दिनों में ही सैकड़ों एकड़ जंगल काट कर वहां कब्जा जमा लिया. इस बात की जानकारी निगम अफसरों को होते हुए भी वे न तो ग्रामीणों को कब्जा करने से रोकते हैं और न ही कोई कार्रवाई करते हैं.

पत्रकार भी डरते हैं ग्रामीणों से
घटनास्थल कटाई क्षेत्र में रिपोर्टिंग करते समय पत्रकार भी कटाई कर अवैध कब्जा कर रहे ग्रामीणों से भयभीत रह कर ही रिपोर्टिंग करते हैं. क्योंकि वर्तमान में हरे-भरे पेड़-पौधे काट कर कब्जा करने वालों को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकार पत्र भी मिलने या देने वायदा मिलना तय होता है.

ग्रामीण करेंगे वन अधिकार पट्टे की मांग
उक्त संबंध में जानकारों की मानें तो ग्रामीणों का यह आइडिया पुराना हो गया है. पहले ग्रामीण जंगल काट कर कब्जा करते हैं, बाद चुनाव के दौरान वोट देने की शर्त पर पट्टे की मांग करते हैं जो कि आसानी से पूरी भी कर दी जाती है. इससे वनों का क्षेत्रफल लगातार घटता जा रहा है, जो भविष्य में पर्यावरण के लिए चिंताजनक है.

अफसर फोन नहीं उठाते
इस संबंध में जानकारी देने और खबर के लिए विभाग का पक्ष लेने मोबाइल करने पर निगम अफसर मोबाइल रिसीव ही नहीं करते. उक्त मामले में भी निगम की रेंजर सपना देवांगन से उनके मोबाइल नं.- 99778 97483 पर सम्पर्क का प्रयास किया गया, पर उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!