सरकारी स्कूलों में पहली बार छात्रों को दे रहे उत्तरपुस्तिका कर सकेंगे अपना मूल्यांकन

सरकारी स्कूलों में पहल बार तिमाही परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण स्कूली बच्चों को किया जा रहा है, ताकि वे बच्चे अपने प्राप्त अंकों व जहां गलतियां है वहां वे आने वाले परीक्षा में सुधार कर सकें। तिमाही परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अधिकांश स्कूलों में हो गया है, वहीं कई स्कूलों में चल रहा है।

बता दें कि इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई का आंकलन के लिए तिमाही परीक्षा ली और बच्चों द्वारा दी गई परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को आंकलन के लिए लौटाने की योजना बनाई थी, ताकि बच्चे, शिक्षक व पालक गलतियों का आंकलन करें और उनकी पढ़ाई में सुधार कर सकें। आने वाले बोर्ड व वार्षिक परीक्षा में फिर विद्यार्थी अच्छे अंक से पास हो। बता दें कि इस बार विद्यार्थियों को तिमाही परीक्षा के प्रश्न लीक होने के बाद ब्लैक बोर्ड में प्रश्न लिखकर तिमाही परीक्षा ली गई थी।
पालक-शिक्षक की भी होगी बैठक, लेंगे सुझाव
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूलों में पालक-शिक्षकों की बैठक भी रखी जाएगी। विद्यार्थियों का तिमाही परीक्षा में प्रदर्शन उसमें सुधार व शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा होगी। वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रतिमाह पालक-शिक्षक मीटिंग लेने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए थे। प्राचार्यों से कहा गया है, कि तिमाही परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर वे आगे की पढ़ाई की रूपरेखा तैयार करें।























