सरायपाली : धान उपार्जन केंद्र खोलने कलेक्टर से मांग

शासन की ओर से ग्रामीणों की मांग अनुरूप धान उपार्जन केंद्र खोला जाता है। इस वर्ष भी किसानों के द्वारा अभी तक तीन नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग शासन के समक्ष रखी है। कनकेबा और सरायपाली समिति से 5 गांवों के किसानों व सरपंचों ने दो नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग कलेक्टर महासमुंद से की है। धान खरीदी के पूर्व नए उपार्जन केंद्र खोलने की स्वीकृति मिलती हैइस बार भी किसानों को उम्मीद है कि किसानों की समस्या व उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा नए धान खरीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति दी जाएगी।

ज्ञात हो कि सरायपाली और तोरेसिंहा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 26 धान उपार्जन केंद्र हैं। इसमें सरायपाली में 15, तोरेसिंहा में 11 धान उपार्जन केंद्र हैं, लेकिन अभी तक सरायपाली सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाले उपार्जन केंद्रों से ही तीन नए धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की जा चुकी है। पूर्व में नवरंगपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम बारसडोली के किसानों के द्वारा नए उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की गई थी। अब प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित कनकेबा के अंतर्गत आने वाले केंदूढ़ार और बगईजोर के किसानों ने केंदूढ़ार में नए उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की है। जबकि, सरायपाली सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले बालसी, भीखापाली और कोकड़ी के ग्रामीणों ने तीनों गांवों को मिलाकर एक नए उपार्जन केंद्र खोलने की मांग से जुड़ा पत्र ग्राम पंचायत केंदूढ़ार, ग्राम पंचायत प्रेतेनडीह, ग्राम पंचायत भीखापाली के सरपंचों ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद, कलेक्टर महासमुंद, उप पंजीयक कार्यालय महासमुंद को लिखा
तीन वर्ष में 13 नए धान उपार्जन केंद्र खुले
विगत 3 वर्ष पूर्व सरायपाली, तोरेसिंहा में कुल मिलाकर 13 उपार्जन केंद्र थे, जो बढ़कर 26 तक पहुंच गए हैं। अगर नवरंगपुर से अलग होकर बारडोली नए उपार्जन केंद्र, कनकेबा से अलग होकर केंदूढ़ार, सरायपाली से अलग होकर भीखापाली में नए उपार्जन केंद्र खुलते हैं तो इसकी संख्या बढ़कर 29 हो जाएगी। सरायपाली जिला सहकारी बैंक अंतर्गत रुढ़ा समिति से तिहारीपाली एवं मल्दामाल अलग होकर दो नए उपार्जन केंद्र खुले। चिवराकुटा समिति से सिंगबहाल, भोथलडीह से पुटका, रिसेकेला से नवागढ़ नए उपार्जन केंद्र खुले।
























