सरायपाली
सरायपाली : झिलमिला चौक में अवैध सट्टा पट्टी के साथ युवक दबोचा गया

सरायपाली. आरक्षी केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को 23 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि उपेन्द्र साहू नामक व्यक्ति झिलमिला चौक में अवैध रूप से अंको से सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया । जहां एक व्यक्ति झिलमिला चौक के पास अंको से सट्टा खिलाते मिला। जिसे पकडकर पुछताछ किये जिसने अपना नाम उपेन्द्र साहू पिता दिवाकर साहू उम्र 22 वर्ष सा0 वार्ड नंबर 09 झिलमिला थाना सरायपाली का होना बताया। आरोपी उपेन्द्र साहू के कब्जे से नगदी रकम 2180 रू0,एक नग सट्टा पट्टी लिखा हुआ, एक नग डाट पेन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1

























