बारातियों के लिए जोरो से हो रहा मालवाहक वाहनों का उपयोग

छतरसिग पटेल।सरायपाली:-इस समय शादी का समय जोरो से चल रहा है.बारातियों के लिए गाड़ी की बुकिंग जा रही है. शहरी अंचल में बरातियों के लिए लग्जरी गाडियो कि ब्यवस्था की जाती है. वही ग्रामीण क्षेत्रों में बारातियों के लिए छोटे हाथी जैसे मालवाहक गाड़ियों का उपयोग बरातियो को लाने ले जाने के लिए किया जाता है. बिगत वषाॆ में हुई दुघृटना के बाद भी लोग इस तरह के गाडियों का उपयोग बंद नहीं कर रहे हैं. वैवाहिक सीजन के साथ ही एक बार फिर बरातियों गाड़ी से होने वाली दुघृटनाओ का साया मंडराने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुरक्षा के यातायात नियमों को लेकर गंभीर दिखाई नहीं देते हैं, जिसके फलस्वरूप अनेक बार गंभीर हालत का सामना करना पड़ता है. शादी ब्याह का मौसम हो या कही सैर मे जाना हो, ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे हाथी जैसे मालवाहक वाहनो का उपयोग लोगों के आने जाने के लिए किया जाता है.
कई गंभीर हादसा के बाद भी नहीं ले रहे सबक
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों के पास टेक्टर कि सुविधा होने के कारण बरातियो के आने जाने के लिए अधिकतर टेक्टर का हि उपयोग किया जाता है. वाहन मालिक भी ग्रामीणों कि मांग व कमाई के चक्कर में सभी नियम व कायदा को ताक में रखकर मालवाहक वाहनो से यात्री ढोने का काम करने लगते हैं.नगर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन क्षमता से अधिक लोगों को भरकर गुजरते हुए देखा गया है. किसी प्रकार की कायृवाही न होने के कारण क्षेत्र में इस प्रकार के असुरक्षित सफर किया जाता है.जिसकी वजह से अनेक बार गंभीर सड़क दुर्घटना हो जाती है।
























