महासमुंद
बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम परसकोल में 17 सितम्बर को स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने गाँव में एक व्यक्ति के बाड़ी से महुआ शराब पकड़कर उसे पुलिस के सामने पेश किया

बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम परसकोल में 17 सितम्बर को स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने गाँव में एक व्यक्ति के बाड़ी से महुआ शराब पकड़कर उसे पुलिस के सामने पेश किया है.
ग्राम परसकोल के स्व सहायता समूह एवं नशा मुक्की अभियान समिति की अध्यक्ष संजू सिदार ने बताया कि 17 सितम्बर को वह नशा मुक्ती महिला स्व. सहायता समूह के सदस्यों के साथ ग्राम के ओमप्रकाश सिदार को अवैध रूप से बिक्री वास्ते शराब रखे एवं बिक्री करते उसके बाड़ी में पकड़ा है. जहाँ हरा कलर के दो बाटल में करीब 04 लीटर महुआ शराब पाया गया.
इसके बाद उन्होने भंवरपुर चौकी में लिखत आवेदन देते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग कि, जिसपर चौकी पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश सिदार के विरुद्ध धारा 34(A)-LCG का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1























