पिथौरा

पिथौरा : दो कमरे में लग रहीं पांच कक्षाएं

पिथौरा( काकाखबरीलाल). आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर ने कहा की आखिर शिक्षा विभाग के बदहाल हालात का बयां करें तो कैसे करें जहां भवन ना हो, जहां शिक्षकों हेतु कार्यालय के लिए कमरे ना हो, जहां की व्यवस्था अव्यवस्थित हो ऐसे ही एक विद्यालय से हम रूबरू कराते हैं। यहां के अध्ययनरत नवनिहालों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। वह विकासखण्ड के ग्राम डुमरपाली शासकीय प्राथमिक शाला हैं। जहां लगभग 80 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में भवन का आभाव है। विद्यार्थी 2 कमरे में 5वीं तक कि पढ़ाई कैसे करते होंगे, वहीं इन्ही दो कमरों में ही कार्यालय संचालित कैसे होता होगा। यह तस्वीर छत्तीसगढ़ की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। आए दिन शिक्षा विभाग की कुव्यवस्था सामने आते रहती है। इसके बावजूद सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक इसे लेकर उदासीन बने रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में 80 बच्चे अध्ययनरत हैं। लेकिन स्कूल भवन जर्जर हो जाने से उक्त भवन को प्रशासकीय अनुमति से तोड़ दिया गया। तब से अबतक 5 वर्ष बीत गए हैं। लेकिन नये स्कूल भवन की कोई सौगात नहीं मिली। जिसके कारण 2 कमरे वाले अतिरिक्त भवन में 80 बच्चों का भविष्य गढ़ा जा रहा है। नए भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विकासखण्ड में कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी ने दस्तक दी है तथा वे शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूलों में भ्रमण कर अव्यवस्था को दुरुस्त करने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी तारमत्म्य में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मुनुदाऊ सागर एवं जिला पदाधिकारी खिरोद पटेल ने संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द एवं शासन को अवगत कराने की बात कही है। ग्रामीणों द्वारा व्यवस्था को लेकर इन्हें ज्ञापन सौपा है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!