सरायपाली : धारदार चाकू लहराते युवक धरा गया

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवम अपराधिक गतिविधिओ पर अकुंश लगाने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो के धड़पकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनाक 07/08/22 को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि पदमपुर रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ में नुकीला धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है जिससे आने जाने वाले आम लोगों में डलवा भय का वातावरण निर्मित हो गया है की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ रवाना होकर घटनास्थल पदमपुर रोड ओवरब्रिज के पास सरायपाली गये जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते धारदार चाकू लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम हरीश महापात्र पिता रमेश महापात्र उम्र 22 साल निवासी बस्ती सरायपाली वार्ड नंबर 14 थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे/ स्टील का धारदार चाकू समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 371/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक अनिल मांझी, हिरेंद्र भागै व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा

























