सरायपाली
सरायपाली:धान बेचने के बात पर पिटाई


सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मोतीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम दर्राभांठा का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है दो भाई हैं छोटा भाई वासुदेव अपने परिवार के साथ अलग रहता है व पिताजी मेरे साथ रहते हैं। दिनांक 22.12.23 को शाम करीब 6 बजे छोटा भाई वासुदेव धान बेचने के लिए टोकन कटवाने के बारे में पूछा बोला कि रविवार को टोकन कटेगा तो वासुदेव बोला इस साल अपना धान ज्यादा बेचूंगा तो उसे समझाया कि धान बराबर बेचेंगे इसी बात पर विवाद होने पर वासुदेव गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ घुसे से मुझे मारपीट किया जिससे बायें आंख के पास एवं गाल में चोट आया । मारपीट एवं गाली गलौच करते मेरे पिता चैतराम चौधरी एवं पास के लोग देखे हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























