पिथौरा

पिथौरा : लहरौद पडाव के पास देशी कट्टा लेकर लहराते युवक धरे गए

पिथौरा. पुलिस को 31 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि ओव्हर ब्रिज लहरौद पडाव के पास दो व्यक्ति जो अपने पास देशी कट्टा एवं कत्तल लेकर लहराते हुए लोगों को भय दिखा रहे है जिससे आसपास वाले व्यक्ति भयभीत हैं कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान पर ओव्हर ब्रिज लहरौद पडाव में जाकर पता लगाया देखा एक व्यक्ति देशी कट्टा एवं दूसरा व्यक्ति कत्तल लहराते घुम रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. वतन डडसेना पिता लोकनाथ डडसेना उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 महल पारा पिथौरा, 2. मुकेश नायक पिता बहादुर नायक उम्र 23 वर्ष साकिन लाखागढ थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ.ग. का होना बताया दोनों का तलाशी लिया गया आरोपी वतन डडसेना के कब्जे एक नग देशी कट्टा एवं आरोपी मुकेश नायक के कब्जे से एक नग कत्तल मिला वतन के कब्जे से एक देशी कट्टा जिसकी लंबाई 26.5 सेमी. मध्य में गालाई 12.5 सेमी. कीमती 8000 रूपये एक नग जिंदा कारतूस 8MM KF लिखा हुआ कीमती 300 रूपये तथा मुकेश नायक के कब्जे से एक नग कत्तल जिसकी लंबाई 26 सेमी. मध्य में चौडाई 06 सेमी. फल 18 सेमी. कीमती 500 रूपये जुमला रकम 8800 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!