सरायपाली
सरायपाली : चिरायु टीम ने करवाया बच्ची का उपचार

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुदर अंचल के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर 0 से 18 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना व गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क उपचार करना. इसी कड़ी में बन्हरडीह आंगनबाड़ी केंद्र के 8 माह की छोटी बच्ची हिमांशी भोई पिता तेज कुमार भोई का क्लब फुट आपरेशन के लिए मेकाहारा रायपुर ले जाया गया. इसमें आयुष चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनुपा दास, डाक्टर जनक जेरी, डाक्टर राजेश सिग , फार्मास्टि उमेश डडसेना, भीष्म राणा, एएनम देवकी पटेल, सुनीता साहू का योगदान रहा.
AD#1
























