छत्तीसगढ़

महासमुंद : 18 अगस्त को जिले में होगा टीकाकरण महाअभियान

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण के मुहिम की रफ्तार बढ़ाने कहा है। कोविड टीकाकरण के लिए जिले में 18 अगस्त को कोविड टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए हर पात्र व्यक्ति को कोविड टीका लगा लेना चाहिए। कलेक्टर ने सभी लोगों को बूस्टर डोज टीका लगवाकर समाज में एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करने की अपील भी की है।
कलेक्टर ने 18 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने स्कूली बच्चों को लगाए गए टीके की भी जानकारी ली। टीकाकरण अभियान में छूटे हुए एवं पात्र लोगों का चिन्हांकन कर शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने निर्देशित किया। इस दिन जिले में कम से कम एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सीएमओ, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से कार्य करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सीजीएमएससी लिमिटेड के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएमएफ द्वारा स्वीकृत कार्याें के प्रगति की जानकारी, महासमुंद विकासखण्ड के अंतर्गत संजय कानन उद्यान एवं अन्य विकासखण्डों में बनाए जा रहे कृष्ण कुंज की जानकारी ली तथा शीघ्र ही कार्य को पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने गोठानों में वर्मी और गोबर ख़रीदी, चारागाह में नेपियर घास, मुख्यमंत्री वृक्षारापेण प्रोत्साहन योजना, हाट बाजार योजना, आयुष्मान कार्ड, महतारी दुलार योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, धन्वंतरी सस्ती दवाई दुकान, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीयन, गौ अभ्यारण्य आदि की जानकारी ली तथा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिले में अत्यधिक बारिश के कारण हुई जनहानि, पशुहानि, फसल एवं मकान क्षति के मामलों में पीड़ितों को पूरी संवेदनशीलता के साथ तत्काल राहत दिलाने के लिए सर्वे कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही करने कहा है। उन्होंने बारिश के कारण सड़कों को हुई क्षति का निरीक्षण कर जर्जर सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को दिए हैं।
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों, 7500 वर्ग फीट भूमि का आबंटन, नियमितीकरण, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा, व्यपवर्तन, नक्शा-बंटाकन, डिजिटल हस्ताक्षर, खाता विभाजन, अभिलेख शुद्धता, नजूल आदि लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारी एवं तहसीलदारों को अपने-अपने मुख्यालयों में रहने और तत्परता से कार्य करने के लिए कहा। जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग, अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने स्कूली बच्चों को निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक वितरण सहित अन्य के बारे में पूछा तथा शेष वितरण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहीद स्मारक खरोरा में बोर खनन, सिरपुर एवं स्कूलों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने, एकलव्य स्कूल, हिंदी मीडियम स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आश्रम-छात्रावास परिसर एवं खाली जमीन पर अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं। प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय के हायर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से समन्वय स्थापित कर रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करें। आदिवासी छात्रावास एवं आश्रमों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है। संबंधित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी छात्रावास एवं आश्रमों का विस्तार से निरीक्षण कर रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करे। इसके अलावा कलेक्टर ने योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारीगण जुड़े थे।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!