सरायपाली
सरायपाली : अर्जुण्डा एफसीआई गोदाम के पास पैसे की मांग करते हुए युवक के साथ मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल) . अर्जुन लोहा ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तोरेसिंगा में रहता है । कक्षा दसवीं तक पढाई किया है । सुमीत बाजार में काम करता है । दिनांक 03 अगस्त को सुमीत बाजार से काम करके वह अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 PA 0825 से घर जा रहा था कि ग्राम अर्जुण्डा एफसीआई गोदाम के पास पहुंचा कि पीछे पीछे दो मोटर सायकल एचएफ डीलक्स सोल्ड व सीटी 100 क्रमांक CG 06 CT 5156 के चालक क्रमश: राजा सोनवानी व संदीप ताण्डी आये और उनको रोककर पैसे की मांग करने लगे पैसे नहीं देने पर गाली गालौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये मारपीट के बाद वहां से भग गये पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























