पिथौरा में लगा मुख्यमंत्री सलाम योजना के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@ पिथौरा नगर। नगर के बार चौक पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत आज चलित वैन द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है। बात दे कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत नगर एवम ग्रामों में नियत तिथि को यह केम्प लगता है ।इस मोबाईल वैन में महासमुंद के डॉक्टर एरोज सहित 6 लोगों का स्टाफ आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें वहीं पर ओषधि वितरण करते हैं। महासमुंद जिले में 2 मोबाइल वैन अपनी सेवा दे रही हैं पहली वैन महासमुंद तुमगांव की और अपनी सेवाएं दे रही है तो दूसरी हमारी वैन पिथौरा, बागबाहरा,बसना, सराईपाली की ओर सेवाएं देती हैं। प्रतिनिधि के पूछने पर डॉक्टर एरोज ने बताया कि काफी लोग योजना का फायदा उठा रहे हैं।फिर भी हमारा मानना है कि इस महत्वपूर्ण योजना का प्रचार प्रसार में और ज्यादा ब्यापकता आनी चाहिए जिससे और अधिक लोग इस योजना का फायदा उठा सकें। आगे उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन में सभी तरह के बीमारियों का इलाज किया जाता है ।साथ ही इसमें रक्तपरिक्षण हेतु लैब की ब्यवस्था भी है जिससे वहीं पर खून की जांच कर त्वरित इलाज किया जा सके। लाभार्थियों ने कहा कि इस वैन के आने से हमें अच्छा फायदा मिल राजा है और अस्पताल खुद चल कर हमारे द्वार पर आया है।इस मौके पर परीक्षण करवाने वाले हितग्राहियों ने समूचे टीम की प्रशंसा करते हुवे धन्यवाद दिया है।

























