छत्तीसगढ़
सरायपाली : कार की ठोकर से स्कुटी सवार युवक की मौत

सरायपाली पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक कांग्रेस सतपती पिता राजू कुमार सतपती उम्र 56 वर्ष सा0 बिरेन्द्रनगर अपनी मोटर सायकल क्रं0 CG 06 P 9819 में केन्दुढार से वापस सरायपाली आ रहा था कि बालसी के पास पहुंचा था तभी स्वीप्ट डिजायर क्रं0 CG 04 KZ 6963 का चालक द्वारा एक्सीडेट करने से स्कुटी क्षतिग्रस्त हो गया एवं स्कुटी चालक कांग्रेस सतपती को चोट लगने से उपचार हेतु जिला अस्पताल महा0 लाया गया था जहां डां. साहब द्वारा मृत घोषित कर दिये .
AD#1
























