सरायपाली

सरायपाली : अंचल के 30 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में हो रही है संचालित

सरायपाली ब्लाक अंतर्गत   महिला  बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित अनेक आंगनबाड़ी केंद्र  बिना भवन के संचालित हो रहे हैं  क्षेत्र में ऐसे 30 आंगनबाड़ी केंद्र है जो किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं. ब्लाक में 321 आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी संचालित है जिसमें 291 केंद्र का स्वयं के भवन है जिन आंगनबाड़ी केंद्र  भवन नहीं है वे  किसी घर के परछी या मकान में किराए पर संचालित हो रही हैं.  जिन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण ही शुरू नहीं हुआ है उनमें मोहदा ब मोखापुटका मिनी प्रेतनडीह मिनी अमलीडीही तोरेसिंहा 2 बटकी व शहर के वार्ड 7 12 13 एवं 7 अतिरिक्त शामिल हैं इनके भवन के लिए राशि तो स्वीकृति हुई लेकिन निमार्ण अभी तक नहीं हुआ है. शासन के द्वारा उक्त भवन विहिन सभी आंगनबाड़ी केंद्र लिए 2005 – 06 से 2019-20 में भवन निर्माण में आने वाले लागत को ध्यान में रखते हुए कम राशि दी गयी थी समय पर निमार्ण न होने व सामानों के मूल्यों में बढ़ोतरी से भवन के लागत बढ़ जाने कारण 30 आंगनबाड़ी केंद्र अब तक भवन विहिन है. राशि स्वीकृति के बाद अतिरिक्त राशि स्वीकृत नहीं हो रही है जिससे भवन अधुरे पड़े हुए हैं. पूर्व में शासन के द्वारा अधुरे सभी भवनों के लिए बीआरजीएफ मनरेगा अभिशरण विभागीय ना. सा. क्षेत्र 12 वे वित विभागीय विशेष घटक के तहत राशि स्वीकृत की गई थी. लेकिन समय पर निमार्ण एजेंसी द्वारा कार्य शुरू न करने के कारण भवन अधुरे हैं जिसका खामियाजा बच्चे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!