पिथौरा
क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन कर रहे 2 व्यक्तियों को पिथौरा पुलिस ने पकड़ा..

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: थाना पिथौरा पुलिस ने क्षेत्र में परिवहन किये जा रहे अवैध शराब के साथ 2 व्यक्तिओं को पकड़ा गया है जिनमें रामखिलावन निषाद पिता मदनलाल उम्र 34 वर्ष , हेमंत बरिहा पिता मानसिंह उम्र 23 वर्ष साकिनान ग्राम मुढ़ीपार, थाना पिथौरा के कब्जे से 50 पव्वा देशी प्लेन शराब पकड़ा गया है जिस पर उक्त व्यक्तिओं पर आबकारी अधिनियम धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल बजाज CT100 क्रमांक CG 06 GE 9306 को जप्त कर कार्यवाही की गई ।
AD#1
























