शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल बसना में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव..

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/बसना: शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरेकेल , विकासखंड बसना में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का शिक्षक प्रेमचंद साव एवं हीराधर साव द्वारा तिलक लगाकर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अरेकेल सरपंच शिव प्रसाद डड़सेना ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा हमें विनम्र और कुशल व्यक्तित्व के गुण प्रदान करती है। शिक्षक प्रेमचंद साव ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि इससे हमें देश का एक सजग और जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है । स्कूल में प्रवेशित बच्चों को हंसते मुस्कुराते आगे बढ़ने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख प्रधान पाठक श्रीयुत् श्रीराम साहू द्वारा व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम में मौजूद रहे पालकों को नए शैक्षणिक सत्र व गुजरे वर्ष किए गए कार्यों से अवगत कराया गया स्कूल पहुंचे सभी बच्चों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार वक्त की पाबंद बनने की सीख देते हुए शिक्षक प्रेमचंद साव ,हीराधर साव एवं श्रीमती विनीता ताण्डी द्वारा छात्र छात्राओं को समय से स्कूल आने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे पालकों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य के रास्ते निर्माण करने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर सरपंच शिवप्रसाद डड़सेना, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोवर्धन नंदे द्वारा पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोवर्धन नंदे ,उपाध्यक्ष विजय चौहान ,प्रेमलाल बारीक,नंदराम साव,रेशम लाल, सदस्यगण ,पालक गण एवं नागरिकगण़ मौजूद रहे । उक्त जानकारी विज्ञान शिक्षक प्रेमचंद साव द्वारा दिया गया ।