छत्तीसगढ़
बागबाहरा: पुराना कालेज के पास नशे में मदहोश पड़े युवक गिरफ्तार

बागबाहरा पुलिस को 22 को सूचना मिला कि पुराना कालेज बागबाहरा के पास आम रोड पर शराब के नशे में एक व्यक्ति मदहोश होकर गिर पड रहा है कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में मदहोश होकर गिर पड रहे थे जिसके पास जाकर पुछताछ करने पर अपना नाम लोलन ईरकन तिर्की पिता एच तिर्की उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं 02 झलप चौक थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसे मौके पर उठा कर थाना बागबाहरा लाया गया । थाना में ब्रीथएनलाईजर मशीन से परिक्षण किया गया । जिसमें आरोपी लोलन ईरकन तिर्की द्वारा 360mg/100mlमात्रा शराब सेवन करना पाया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
AD#1






















