छत्तीसगढ़

डेंटल सर्जन के पदों पर निकली भर्ती सैलरी डेढ़ लाख

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 डेंटल सर्जन पदों को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो सीजीपीएससी (CGPSC Dental Surgeon Recruitment 2022) के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीजीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in

सीजीपीएससी (CGPSC) के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें आगे की परीक्षाओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा. सीजीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री हासिल की हो. साथ ही वह छत्तीसगढ़ स्टेट डेंटल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड भी होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के मध्य रखी गई है. आयु की गणना एक जनवरी 2022 से की जाएगी. अन्य जरूरी जानकारियां – सीजीपीएससी के इन पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको लेवल 12 के हिसाब से महीने के 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपए तक वेतन मिलेगा.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!