बसना : गाय को नहीं बांध रही कहकर मारपीट

कृष्णा राम अजगल्ले ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भीखापाली में रहता, खेती किसानी का काम करता है । मेरा और गयाराम अजगल्ले का घर लगा हुआ है । दिनांक 15.05.2022 के रात्रि करीब 08.00 बजे मैं अपनी पत्नी को गाय बांधने की बात को लेकर वाद विवाद हो रहे थे , मैं अपनी पत्नी को कृष्णा राम अजगल्ले ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भीखापाली में रहता, खेती किसानी का काम करता है । मेरा और गयाराम अजगल्ले का घर लगा हुआ है । दिनांक 15.05.2022 के रात्रि करीब 08.00 बजे मैं अपनी पत्नी को गाय बांधने की बात को लेकर वाद विवाद हो रहे थे , मैं अपनी पत्नी को गाय को नहीं बांध रही है कहकर गाली दे रहा था कि उसी समय मेरा भतिजा गयाराम अजगल्ले मेरे घर के आंगन में आया और मुझे गाली दे रहा है कहकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ मुक्के से मारपीट करने लगा । मारपीट करने से मेरे दाहिने आंख, सिने और सिर में चोंट लगा है । घटना को मेरी पत्नी देखी सुनी है । पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. है कहकर गाली दे रहा था कि उसी समय मेरा भतिजा गयाराम अजगल्ले मेरे घर के आंगन में आया और मुझे गाली दे रहा है कहकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ मुक्के से मारपीट करने लगा । मारपीट करने से मेरे दाहिने आंख, सिने और सिर में चोंट लगा है । घटना को मेरी पत्नी देखी सुनी है । पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























