सरायपाली : ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक चलाने से युवक की मौत

बालमुकुंद यादव ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम देवलभांठा में रहता है कृषि कार्य करता है मेरा बड़ा भाई उग्रेसन यादव अपने साथी संतोष यादव के साथ दिनांक 20.05.22 को चक्रधर यादव के ट्रेक्टर में ट्राली में खाद लोड कर खेत में छिंड़कने के लिए ट्रेक्टर में सवार होकर खेत जा रहे थे। ट्रेक्टर को चक्रधर यादव चला रहा था। टेंगनापाली धरसा गौंटिया का महुआ डोली के पास पहुंचे थे कि ट्रेक्टर का चालक चक्रधर यादव द्वारा ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक चलाने से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रेक्टर के मुंडी में उग्रेसन यादव , संतोष यादव एवं चक्रधर यादव के दब जाने से चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए ले जाते समय उग्रेसन यादव की मृत्यु हो गई है एवं संतोष यादव एवं चक्रधर यादव को ईलाज के लिए रायपुर ले गये हैं पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















