बिलाईगढ़ : यहां छड़ी, व्हीलचेयर देने बुलाकर दिनभर बिठाया नहीं पहुंचे विधायक महोदय, अफसरों को कोसते खाली हाथ लौटे दिव्यांग

जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में आज मंगलवार को 13 दिव्यांगों को छड़ी एवं व्हीलचेयर सामग्री का वितरण किया जाना था, सभी दिव्यांगों को बुलाने के बाद भी आज विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय की अनुपस्थिति के कारण सामग्री वितरण नहीं की गई। सामग्री वितरण नहीं करने की वजह से दिव्यांगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिव्यांगों ने कहा कि हमें यहां बुला कर हमारा मजाक बनाया गया, अगर हमें सामग्री नहीं देनी थी तो हमें यहां क्यों बुलाया गया था। हमें बार-बार कार्यालय आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमने अधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा की लेकिन किसी ने हमारी एक नहीं सुनी। दरअसल समाज कल्याण विभाग से चयनित क्षेत्र के 13 दिव्यांगों को आज जनपद पंचायत बिलाईगढ़ परिसर में सामग्री का वितरण किया जाना था सभी के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध थी, लेकिन बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय की अनुपस्थिति के कारण दिव्यांगों को बुलाने के बाद भी सामग्री वितरण नहीं किया गया। दिव्यांग सुबह 11 बजे से ही जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में पहुंच गए थे और शाम 4:00 बजे तक सामग्री मिलने का इंतजार करते रहे। सामग्री वितरण नहीं होने की जानकारी जब दिव्यांगों को मिली तब उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन सीईओ ने साफ मना करते हुए कल बुधवार को दोपहर बाद 3:00 बजे सामग्री वितरण करने की बात कही। वहीं दिव्यांगों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी चर्चा कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन दिव्यांगों की किसी ने नहीं सुनी। दिव्यांगों ने कहा जो सामग्री हमारे लिए आई है हमें बुलाकर हमें ही नहीं दिया जा रहा है।























