छत्तीसगढ़
सरायपाली : आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु इन… गांवों में शिविर का आयोजन

सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा है, जिसमे एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय राशन कार्ड धारी शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
27 और 28 दिसंबर को मोहनमुडा़, नानकपाली, घाटकछार, छिबरा, डूडूमचुवां में आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया जायेगा. वही 29 से 30 दिसंबर तक मोहदा, जगलबेडा़, जोगनीपाली ,कनकेवा, गिरसा में शिविर का आयोजन किया जायेगा. आम नागरिको से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आयुष्मान महाअभियान को सफल बनावे.
AD#1























