पुलिस ने आरोपियों से 207 मोबाइल किया जब्त

जगदलपुर (काकाखबरीलाल). मोबाइल गुम मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अलग-अलग थाने में दर्ज शिकायत की जांच में कुल 207 मोबाइल जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है. सभी जब्त मोबाइल उसके मालिकों को वापस कर दिया.दरअसल, बस्तर जिले में मोबाइल गुमने की शिकायत सायबर सेल, थानों एवं पुलिस कार्यालय में मोबाइल धारक द्वारा किया जा रहा था. इस संबंध में एसपी दीपक कुमार झा के पर्यवेक्षण में सायबर सेल ने गुम मोबाइल को वापस दिलाने Take Back Of your Property अभियान चलाया. जिसके तहत सायबर सेल जगदलपुर ने 207 मोबाइल बरामद किया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए से अधिक है.एसपी दीपक झा एवं एएसपी आदित्य पांडेय, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा की उपस्थिति में आज गुम मोबाइल उसके असल मालिकों को सौंप दिया. बता दें कि इससे पहले भी एसपी दीपक झा ने Take Back of Your Property अभियान चलाया था. इस अभियान में लगभग 200 से अधिक गुम मोबाइल, सोने का चेन, मोटर साइकिल कीमत करीब 30 लाख की सम्पति जब्त किया था.
























