भागवत ज्ञान कथा बैठकी कार्यक्रम में पहुंचे सम्पत अग्रवाल, वादकों के साथ जमकर थिरके

बसना(काकाखबरीलाल)। विधानसभा बसना के बिजराभांठा में देर रात्रि भागवत ज्ञान कथा का बैठकी किया गया. उक्त कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल ने शिरकत की. बैठकी में सर्वप्रथम श्री अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर उपस्थित वादकों को संबोधित किया. इस भागवत कथा गायन में डोंगरीपाली, पैता, पथरला, ढालम, भुनेश्वर, जोगीदादर, भंवरादादर, लिमदरहा के सैकड़ों कथा वादक पहुंचे थे. उपस्थित वादकों से चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल ने अपने पुराने दिनों को याद किया,कहां की आने वाले दिनों में भागवत कथा का सामूहिक गायन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने सहयोग करने की अपील की, और भागवत कथा गायन समितियों को हर संभव मदद करने की भी बात की, नर सेवा नारायण सेवा की भाव रखने वाले नीलांचल सेवा समिति से जुड़ने की भी अपील श्री अग्रवाल द्वारा किया गया, ताकि बसना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण जनों की किसी भी प्रकार के सुविधा के लिए वंचित होना न पड़े,

भागवत ज्ञान कथा के बैठकी में वादकों के साथ थिरके अग्रवाल
भागवत ज्ञान कथा ग्रामीण अंचल में अत्यधिक लोकप्रिय मानी जाती है जमीन से जुड़े सम्पत अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों के साथ भागवत कथा गायन करते हुए अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए कथा वादक भी ताल से ताल मिला कर श्री अग्रवाल के साथ जमकर उत्साहित मिजाज में थिरकने लगे उक्त कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के मीडिया सलाहकार प्रकाश सिन्हा, वीरेंद्र नायक, शिव किशोर,हरिश चौधरी, टिकेश्वर सिदार,संतलाल नायक सेक्टर प्रभारी, मोहरसाय ओगरे,उसतराम चौहान, पत्रकार रामकुमार नायक, सेतकुमार सिदार, ग्राम पंचायत बिजराभांठा के सरपंच कुमार सिंह चौधरी,लखपति नायक, उत्तम बरिहा, रविलाल, सुग्रे बरिहा समेत सैकड़ों की संख्या में कथा वादक मौजूद थे।

























