पिथौरा : अनिल पटनायक और राधेश्याम पटेल का चयन मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार हेतु चयन

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार 2020 हेतु पिथौरा ब्लाक के संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के मार्गदर्शक शिक्षक श्री अनिल पटनायक शासकीय प्राथमिक शाला किशनपुर, श्री राधेश्याम पटेल शासकीय प्राथमिक शाला पांडेपाली सहायक शिक्षकों का चयन हुआ है। जिसका सम्मान समारोह 20 दिसंबर दिन सोमवार को प्राचार्य डाइट महासमुद के सभा हाल के जिला स्तर सम्मान समारोह में सम्मान किया जाएगा
आपको बता दें यह शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से संचालित हो रहे जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, विज्ञान ,संगीत ,नृत्य के क्षेत्र में इन शिक्षकों का योगदान उत्कृष्ट रहा है विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में भी इनका कार्य नवाचार कार्य करते रहने की वजह से इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकार पुरस्कार के लिए चयन किया गया है इस उपलब्धि के लिए संस्कार शिक्षण संस्थान के संचालक श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर , बीआरसी श्री अतुल प्रधान, एबीईओ श्री लीलाधर चौधरी, श्री ओमप्रकाश देवांगन, श्री उमेश दीक्षित ब्लॉक कर्मचारी संघ अध्यक्ष पिथौरा, वरिष्ठ शिक्षक छबि राम पटेल, अंतर्यामी प्रधान, संतोष गुप्ता पत्रकार साहित्यकार, विजय अनंत, उत्तम साहू संकुल समन्वयक किशनपुर, संतोष ठाकुर संकुल समन्वयक सोनासिल्ली, आशीष शर्मा ,जितेंद्र गुप्ता सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी.






















