सरायपाली : बोईरमाल पुलिया के पास शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार

सिघोडा़ पुलिस को 18 अप्रैल को मुखबीर सूचना मिला कि रूढा-बोईरमाल रोड, में बोईरमाल पुलिया के पास एक व्यक्ति आम जगह मे लोगो को शराब पीने पिलाने के लिए डिस्पोजल गिलास, पानी की सुविधा उपलब्ध करा रहा है पुलिस की टीम मौके पय पहूंची जहां पर शराब पीने वाले लोगो की भीड थी जो पुलिस को देखकर भाग गये एवं मौके पर टिकाराम कुजुर पिता रथ्थु कुजुर उम्र 50 साल निवासी बोईरमाल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद को मौके पर चना फल्ली, एवं पानी डिस्पोजल गिलास रखकर लोगो को शराब पीने पिलाने के लिए पानी डिस्पोजल गिलास की सुविधा देते हुए रंगे हाथ पकडा एवं पूछताछ पर टिकाराम द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया आरोपी टिकाराम के कब्जे से एक सफेद पानी बाटल मे रखे 100 मिली देशी महुआ शराब कीमती 20 रूपये एवं दो प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास को जप्त किया प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास मे शराब की गंध आ रही थी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 36 सी आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























