महाशिवरात्रि पर पवित्र मन से पूजन एवँ अभिषेक करें: आचार्य आशीष गौरचरण मिश्र

*?महाशिवरात्रि पर पवित्र मन से पूजन एवँ अभिषेक करें।?*
*✍?आचार्य आशीष गौरचरण मिश्र*
*?आलोचना :* महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवलिंग पर दूध का अभिषेक न कर उस दूध का अनाथों में वितरण करें !
*?खंडन :* भगवान शिवजी को संभवतः दूध से अभिषेक करना चाहिए; क्योंकि दूध में शिवजी के तत्त्व को आकर्षित करने की क्षमता अधिक होने से दूध के अभिषेक के माध्यम से शिवजी का तत्त्व शीघ्र जागृत हो जाता है । उसके पश्चात उस दूध को तीर्थ के रूप में पीने से उस व्यक्ति को शिवतत्त्व का अधिक लाभ मिलता है । दूध शक्ति का प्रतीक होने से शिवलिंग पर उसका अभिषेक किया जाता है, यह इसका अध्यात्मशास्त्र है । ऐसा करने से पूजक को उसका आध्यात्मिक लाभ मिलता है । आज शिवलिंग पर दूध का अभिषेक करने पर आपत्ति जतानेवाले कल हिन्दुआें के देवतादर्शन पर भी आपत्ति जताई, तो उसमें आश्चर्य कैसा ?
*??(हिन्दुओं को धर्मद्रोहियों की भूलभुल्लैया की बलि न चढते हुए धर्मशास्त्र के अनुसार ही आचरण करना ही उनके लिए, अच्छा सिद्ध होगा ।)*
























