सवारी ऑटो लेकर घूमते थे चोर, अब पकड़े गए

शातिर चोरों ने लोगों के पर्स व सामान चुराने का नया तरीका निकाल लिया था। सवारी ऑटो लेकर शहर में घूमते थे और जो सवारी बैठते थे, उनका पर्स या अन्य सामान पार कर लेते थे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी भिलाई के रहने वाले हैं और भिलाई से ऑटो लेकर रायपुर आते थे। सवारी बैठाने के बहाने चोरी करके फिर लौट जाते थे।पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सवारी ऑटो में बैठने वालों के पर्स व अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही थी। इसकी शिकायत पर मौदहापारा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। इस दौरान जयस्तंभ चौक के पास पुलिस को एक सवारी ऑटो संदिग्ध रूप से खड़ा नजर आया। उसमें दो अन्य लोग भी बैठे थे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जॉनसन, शंकर मारकंडे, बबलू साहू, भूपेंद्र कुमार कौशल बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने ऑटो में घूम-घूमकर सवारियों के पर्स व सामान चुराना स्वीकार किया। सभी दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं। और वहां भी कई बार वारदात कर चुके हैं। चोरी के आरोप में भी जेल जा चुके हैं।पूछताछ में आरोपियों ने गंज थानाक्षेत्र में 1 और मौदहापारा इलाके में 4 वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। उनकी ऑटो भी जब्त कर ली गई है।
ऑटो में दो लोग पहले से पिछली सीट में बैठे रहते हैं। कोई भी सवारी आते थे, तो उन्हें बीच में बैठा लेते थे। ऑटो चालू होते ही ड्राइवर सवारी से कहता था कि सीट थोड़ा ढीला है। आगे पैर करके बैठे-बैठे सीट को पीछे की ओर ढकेलिए। जैसे ही सवारी ऐसा करता था, तो उनके बगल में बैठे लोग उनका पर्स निकाल लेते थे।
केस-1
विनोद सहारे 11 दिसंबर 2021 को लोअर, मौजा का पेमेंट देने के लिए 26 हजार रुपए लेकर पंडरी जाने के लिए निकला था। इस दौरान जयस्तंभ चौक खड़े ऑटो में सवार हो गए। ऑटो में पहले से एक सवारी बैठा था। आंबेडकर अस्पताल के गेट के पास पहुंचते ही आटो वाले ने उन्हें उतार दिया। थोड़ी देर बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके जेब के 26 हजार रुपए व आधार कार्ड नहीं गायब हैं। इसकी शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों
बिलासुपर निवासी मुरली सिंह 25 फरवरी को रायपुर आए थे। टाटीबंध जाने के लिए जयस्तंभ चौक के पास से सवारी ऑटो सीजी 07 बीआर 0670 में सवार हो गए। उसमें दो अन्य लोग भी बैठे थे। करीब दस कदम ले जाने के बाद उन्हें टाटीबंध नहीं जा रहे हैं, कहकर उतार दिया। उनका पर्स गायब था। उसमें नकदी व कुछ दस्तावेज रखे थे।
केस-3
सिलतरा में एक निजी कंपनी में फिल्ड ऑपरेटर का काम करने वाले बसंत कुमार वर्मा 21 फरवरी को बॉम्बे मार्केट से मेकाहारा की ओर जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गए। उसमें दो लोग पहले से बैठे थे। कुछ दूर जाने के बाद ऑटो वाले ने गाड़ी में खराबी आने का बहाना किया और उन्हें उतार दिया। उनके जेब में रखे 15 हजार 500 रुपए व आधार कार्ड नहीं था।
























