छत्तीसगढ़

नेशनल हाइवे में मवेशी से टकराकर गिरे बाइक सवार, अधेड़ बचाने पहुंचा, तीनों को ट्रक ने रौंदा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रविवार देर शाम नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में अधेड़ सहित 2 की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके दोनों पैर कट गए हैं। हादसा बाइक सवार के अवारा मवेशियों से टकराने के चलते हुआ। बाइक सवार दो युवक गिरे तो उन्हें बचाने के लिए अधेड़ पहुंचा, इसी दौरान तीनों को ट्रक ने रौंद दिया। शवों की हालत ऐसी हो गई थी कि पुलिस को उठाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, छुरा ब्लॉक के ग्राम खरखरा‎ निवासी टेकराम ध्रुव (22) पुत्र परदेशी ध्रुव और भूपेंद्र साहू‎ पुत्र कार्तिक साहू रविवार शाम करीब 6 बजे राजिम से गरियाबंद लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर ग्राम कोदोबरतर के पास सड़क पर आवारा मवेशी आ गए। अचानक मवेशियों के आने से बाइक उनसे टकरा गई और वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे के दौरान वहीं ट्रक चालक मध्य प्रदेश के सिवनी निवासी जगदीश बरमैया (52) पुत्र पुढीराम बरमैया मौजूद था।हादसा होते देख जगदीश घायलों की मदद के लिए आया, तभी गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे जगदीश बरमैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टेकराम‎ और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही टेकराम ने दम तोड़ दिया। वहीं भूपेंद्र साहू को हालत भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उसके दोनों पैर कट‎ गए हैं।‎ नेशनल हाईवे पर हुए हादसे का‎ असली कारण आवारा मवेशी हैं।‎ सड़कों पर आवारा मवेशी का‎ जमावड़ा होने के कारण आए दिन‎ घटना होती रहती है।‎ शासन-प्रशासन भी इस पर गंभीरता‎ से ध्यान नहीं दे रहा। यही कारण है‎ कि शाम युवक सहित उसके मददगार की भी मौत हो गई। मदद‎ के लिए आया जगदीश बरमैया अजमिरा‎ राइसमिल में ट्रक लोड करा रहा‎ था। तीनों को रौंदने वाला ट्रक चालक हादसे के बाद भाग निकला।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!