
- बसना से नितिन गुप्ता की रपट /
- बसना विधानसभा / प्रदेश भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीयूष मिश्रा ने बसना विधानसभा के ग्राम बड़े टेमरी छोटेटेमरी , डुमरपाली ,सहित अनेक गांव में जनसंपर्क किया इसी कड़ी में उन्होंने अपनी युवा टीम के साथ ग्राम पहुंचे ग्राम वासियों ने उनका स्वागत किया गर्मी मौसम होने के बावजूद दोपहर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ग्राम वासियों ने अपनी निजी समस्याएं मिश्रा जी के समक्ष रखी वह उन्होंने उन्हें त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया ग्राम वासियों की ज्वलंत समस्या पानी की कमी व एवं सूखा तालाब , सुजला योजना के तहत पंप लगवाने की मांग की इसके अलावा बरसात के मौसम में कच्ची सड़क होने की वजह से आवाजाही में परेशानी होना बताया पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मिश्रा जी ने ग्रामीणों के साथ खड़े तालाब पहुंचकर अवलोकन किया जहां स्थिति को देखते हुए उन्होंने त्वरित निराकरण करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया तथा शीघ्र क्रेडा विभाग के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सोलर पंप लगाने की , ग्राम की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया , जनसंपर्क के तहत ग्रामीण जन, जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदकुमार चौधरी , समाज सेवी ,एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ,स्वच्छता प्रकल्प के संयोजक नरेंद्र यादव ,सहसंयोजक पिंटू , किशोर प्रधान, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
AD#1























