बसना

दश दिवसीय सेल्फ डिफेंस व्यक्तिगत विकास शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने दिखाई प्रतिभा

बसना । सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ (आर) के अध्यक्ष शिहान वरुण पांडे सचिव उपेंद्र प्रधान के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के स्कूलों में निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला महासमुंद के ब्लॉक बसना के अंतर्गत शाबाउमावि भंवरपुर में प्राचार्य जे पी सिंह नेताम एवं डॉ. मालती तिवारी (रासेयो जिला संगठक महासमुंद), एनके दीवान(रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ) के मार्गदर्शन में विद्यालय में अध्ययनरत एनएसएस के स्वयं सेवकों व छात्रों को आत्मविश्वास एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक एवं व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से दश दिवसीय निशुल्क सेल्फ डिफेंस व्यक्तिगत विकास शिविर का आयोजन 16 नवंबर से प्रारंभ किया गया था जिस का समापन 28 नवंबर को किया गया इसमें मुख्य रूप से स्वयंसेवकों सहित विद्यालय के छात्रों ने भी आत्मरक्षा के गुर सीखे जिससे वह आपातकालीन स्थिति में स्वयं की रक्षा कर सकेंगे जिसमें मुख्य प्रशिक्षक खिलेश बरिहा हरिशंकर देवांगन कुमार दास केदारनाथ दीवान (एनवाईवी) उपस्थित रहे उक्त शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा सामान्य पैंतरे के अंतर्गत पंच चलाना किक ब्लॉक करना पुश करना सहित आत्मरक्षा के अनेक पैतरे को बहुत ही बेहतरीन ढंग से सिखाया गया डिफेंस के अंतर्गत बाल शर्ट हाथ पकड़ने पर एवं शरीर के किसी भी अंग को पकड़ लेने पर उसे कैसे छुड़ाया या निपटाया जा सकता है इन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया एवं छात्रों को बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में हम खुद की वह दूसरों की सहायता कैसे कर सकते हैं इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से चूड़ामणि राय कुबेर श्रीवास कृष्णा त्रिपाठी हुमेश देवांगन कमलेश पटेल खेल कुमार सुमित प्रांजल भोई जयंत कालसा नरेंद्र पारेश्वर दास हरप्रसाद देवांगन डमरुधर होरीलाल कुटे तरुण सिदार सुजल निषिद प्रेमसागर खिलेश मानिकपुरी योगेश मिरी यशवंत नेवरा योगेंद्र वैष्णव खगेश्वर राजेंद्र देवांगन देवदास गीपक कुमार गुरुदेव कश्यप निलकुमार सोनवानी नीलांबर बरिहा राकेश दास कमलेश कौशल सिदार एसराम साव प्रदीप चौहान लोकेश चौहान गुणसागर सहित कुल 80 छात्रों ने सेल्फ डिफेंस आत्मरक्षा के पैंतरे को सीखें इस शिविर को लेकर छात्रों में काफी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला उक्त कार्यक्रम में करुणाकर उपाध्याय (आईटी सेल जिला संयोजक महासमुंद ) एवं विद्यालय के स्टाफ का उचित मार्गदर्शन सभी शिविरार्थियों को मिला उक्त जानकारी केदारनाथ दीवान ने दी ।

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!