तुमगांव: पंप का केबल ले उडे चोर मामला दर्ज

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत खेत में लगे कृषि पंप की केबल चोरी का मामला सामने आया है। पियुष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर का रहने वाला है ग्राम पासिद में खेत में दो कृषि पंप लगे हैं इन दो पंपो के माध्यम से खेतो में सिंचाई होती है दिनांक 28.06.2025 को जब अपने खेत पर गये तो देखा कि दोनो कृषि पंपो के केबल को कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है । उक्त पंप गांव से दूर लगे हैं और वहां आवाजाही की कोई जानकारी गांव वालों को नहीं हो पाती है केबल 80 मीटर है जिसकी कीमत 04.06.2010 को 5600 थी उस समय केबल खरीदी के बील की अवलोकनार्थ संलग्न है । केबल चोरी होने के कारण अपने पंपो से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । ग्राम मुडियाडीह के कुछ व्यक्तियों के द्वारा जमीन को जोंत कर बो लिया गया है । शंका है कि इसमें मुडियाडीह के असमाजिक तत्वों का हांथ है । 18.06.25 को केबल मौजुद था । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















