कैश क्रंच दूर करने के लिए 5 गुना बढ़ेगी नोटों की छपाई , 13 दिनों में 45 हजार करोड़ रुपए की करेंसी सप्लाई बढ़ गई
देशभर के कई शहरों के एटीएम में इस वक्त कैश नहीं है। सरकार ने इसपर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस महीने केवल 13 दिनों में 45 हजार करोड़ रुपए की करेंसी सप्लाई बढ़ गई है। लेकिन कैश की डिमांड इससे ज्यादा रही है।. नई दिल्ली/ टाईम्स नॉव रिपोर्ट /देशभर के कई शहरों के एटीएम में पैसे न होने की स्थिति के बाद मंगलवार को सरकार ने इस बात पर अपना पक्ष रखा है। सरकार का कहना है कि आने वाले कुछ समय में 500 रुपए की नोटो की छपाई पांच गुना बढ़ जाएगी। मीडिया से बातचीत में वित्त मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि हम प्रति दिन 500 करोड़ के 500 रुपए के नोट छापते हैं। इस प्रोडक्शन को 5 गूना ज्यादा करने की कोशिश हो रही है। कुछ दिनों में हम ये लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे और हर दिन लगभग 2,500 करोड़ के 500 रुपए के नोट छापे जाएंगे। एक महीने के अंदर ये प्रोडक्शन 70 हजार से 75 हजार करोड़ पहुंच जाएगा।
वित्त मंत्रालय के ओर से जारी एक रिपोर्ट में मंगलवार को इस बात की पुष्टि हुई कि देश में कुछ स्थानों पर कैश की समस्या है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले तीन महीनों में देश में करेंसी की मांग तेजी के बढ़ी है। वहीं अप्रैल में केवल 13 दिनों में ही 45 हजार करोड़ रुपए की करेंसी सप्लाई बढ़ी है।जबकि कैश की ज्यादा डिमांड के कारण ये स्थिति आई है। ये डिमांड आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और बिहार में बढ़ी है। वहीं कुछ बैंक सूत्रों का कहना है कि पैसे उन राज्यों में डायवर्ट हुए हैं जहां चुनाव होने हैं, जबकि बहुत से एटीएम अभी 200 नोट के लिए डिजाइन नहीं हुए हैं। जिस कारण ये समस्या हो रही है।