भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनो बिगड़ी हुई है-संदीप लहरे

रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
।।जीना है तो मरना सीखो , कदम कदम पे लड़ना सीखो- संदीप लहरे।।
।।भारत बंद का का असर मालखरौदा जांजगीर चम्पा में भी।।
मालखरौदा/जांजगीर चम्पा- सुप्रीम कोर्ट द्वारा Sc/st act को समाप्त किये जाने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाती ने 2 अप्रैल।को भारत बंद का महा आह्वाहन किया था।।
जिसका असर मालखरौदा जांजगीर चम्पा में में भी देखने को मिला दलितों और आदिवासियों को लगातार सुप्रीम कोर्ट द्वारा अत्याचार किया जा रहा है ।।
उसके विरोध में बंद का आह्वाहन कर पुरे मालखरौदा और पूरे भारत को बंद करने में सफल रहे ।।
मालखरौदा जांजगीर चम्पा के व्यपारियो ने भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया।।
बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस भारत बंद में हिस्सा लिया युवाओ ने बंद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।।
युवाओ ने गर्म जोशी से भारत बंद को सफल।बनाया वही दूसरी ओर बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया ।।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा sc/st act को समाप्त करना एक बुज़दिली और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाफ फैसला लिया है जो की बहुत ही निंदनीय है ।।
इससे पूर्व इस कुछ नही हुआ….
सुप्रीम कोर्ट एक ऐसी संस्था है जो बिना किसी दबाव के कार्य करती है परंतु जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आयी है तब से दलित समुदाय के लोगो को लगातार प्रताणित होना पड़ रहा है ।।
लगातार भाजपा सरकार दलितों और पिछड़ों का शोषण करती जा रही है।।।
और जो sc/st के बड़े पदाधिकारी जो आज समाज के प्रताणित होने पर भी चुप बैठे है।
ऐसे नेताओं और निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने पद से इस्तीफा देकर गुलामी करना चाहिए और चमचा गिरी करना चाहिए ।।
लगातार बिलाईगढ़ में जय भीम के नारे लगे।।।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर sc/st act सुप्रीम कोर्ट पुनः लागु नही करती तो यह आंदोलन यही तक नही रुकेगा और आने वाले कल में यह यह आनोदलं क्रांति का रूप भी ले सकती है।।।
संदीप लहरे छात्र एवं दलित नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि ए भाजपा सरकार दलित विरोधी सरकार है । और लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जीना है तो मरना सीखो कदम कदम पर लड़ना सीखो जोश भरा भासड से लोगो मे जोश भरा और उन्होंने कहा कि अगर ST/SC एक्ट पुनः बहाल नही किया गया तो इसका अंजाम देश में बैठे शासन प्रशासन भुगतने को तैयार रहे।
इस कार्यक्रम को श्रीमान देवा लहरे जी के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में सभी पार्टीयो ने समर्थन दिया कार्यक्रम में मुख्यरूप से संदीप लहरे, मुकेश लहरे,राजेश लहरे, अरुण सोनवाने,संतोष भारद्वाज , डॉ.पी प्रसाद लहरे,राकेश गर्ग,मोहनमनी जाटवर, अतुल जाटवर ,नवजोत लहरे, आदि उपस्थित थे