सरायपाली : समिति प्रभारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

समस्त धान खरीदी एवं सहकारी समिति प्रभारियों द्वारा स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य आज तक समिति के कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा है, परन्तु शासन के निर्देशानुसार 17 प्रतिशत नमी पर धान खरीदी किया जाता है एवं बफर लिमिट से अधिक स्कंध एवं 72 घंटे में धान उठाव का प्रावधान रहता है। उक्त समयावधि में धान का उठाव नहीं होता एवं देर से उठाव होने के कारण सूखत आ जाता है। जिसे धान खरीदी प्रभारी को दोषी मानते हुए कमी की राशि को जमा करने के लिए मानसिक प्रताड़ति किया जाता
है। समर्थन मूल्य धान खरीदी पर आज तक प्रासंगिक व्यय 9 रुपए एवं सुरक्षा व्यय 3 रुपए प्रदान किया जाता है जो कि अत्यंत ही कम है। विगत कई महिनों से समितियों में कार्यरत कर्मचारीयों का वेतन का भुगतान नही किया गया जिसे तत्काल भुगतान करने की मांग की है। ताकि कर्मचारीयों द्वारा दीपावली का त्यौहार मनाया जा सके। उनके द्वारा विभिन्न मांग जैसे धान खरीदी पर सूखत की मात्रा 3 प्रतिशत प्रदाय करने, प्रांसगिक व्यय की राशि 9रू से वृद्धि कर 30 रुपए एवं सुरक्षा व्यय की राशि 3 रू से बढ़ा कर 15 रुपए करने तथा धान खरीदी पर सूखत आने पर खरीदी प्रभारी को ही दोषी मानकर नोटिस जारी कर अनावश्यक रूप से प्रताड़ति न करने की मांग की है।


























